लम्बे समय बाद खुले स्कूल कॉलेज, वैक्सीनेटेड स्टूडेंट्स को ही कॉलेज में प्रवेश करने की अनुमती….

रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी भागलपुर : भागलपुर में कोरोना की दूसरी लहर के करीब चार महीने बाद सभी प्लस टू विद्यालय और कॉलेज को बिहार सरकार के निर्देश के बाद कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सोमवार से खोल दिया गया। वहीं सुंदरवती महिला महाविद्यालय के प्राचार्य रमण सिन्हा ने बताया की कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए छात्राओं की कक्षा शुरू कर दी गई है। सभी इंटरमीडिएट और स्नातक की छात्राओं का अल्टरनेट क्लास लिया जाएगा. प्राचार्य ने कहा कि सभी कक्षाओं सैनिटाइजेशन की जा रही है, जिसमे सभी इंटरमीडिएट और स्नातक की छात्राओं का अल्टरनेट क्लास लिया जा सके, जबकि सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए 50 प्रतिशत बच्चों की पढ़ाई के लिए दो अलग अलग सेक्शन बनाए गए है। साथ ही प्राचार्य ने कहा की लेक्चर अटेंड करने वाली छात्राओं को कोविड टीके के दोनो डोज का प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। और वैक्सीनेटेड स्टूडेंट्स को ही कॉलेज में प्रवेश करने की अनुमती दी जाएगी। मौके पर कॉलेज के कई पदाधिकारी और कर्मी मौजुद रहे।