बिहार
लखीसराय DM ने की वर्चुअल समीक्षा बैठक, टीकाकरण को लेकर अफवाहों से दूर रहने की बात कही…

रिपोर्ट – राकेश कुमार सिन्हा
सिल्क टीवी, लखीसराय : लखीसराय DM संजय कुमार सिंह ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सभी बीडीओ ,सीओ ,जनप्रतिनिधियों के साथ एक वर्चुअल बैठक की । जिसमें कोरोना संक्रमण की स्थिति, वैक्सीनेशन, सहित संभावित बाढ़ को लेकर की जा रही तैयारी कि समीक्षा की गई। बैठक के दौरान डीएम संजय कुमार सिंह ने सभी सरकारी कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविका–सहाययिका, आशा कार्यकर्ता, नर्स एवं जीविका दीदीयों को परिवार के सदस्यों का सर्व प्रथम टीकाकरण कराते हुए समाज के अन्य व्यक्तियों को भी प्रेरित करने की सलाह दी। डीएम ने अफवाहों से दूर रहने की बात कही। इस दौरान वहीं संभावित बाढ़ कि तैयारी को लेकर भी समीक्षा की गई।