
रिपोर्ट- राकेश कुमार सिन्हा
सिल्क टीवी बिहार : लखीसराय से एक बड़ी खबर आ रही है , जहां आज दोपहर मोटरसाईकिल सवार दो अपराधियों ने पिस्टल की नोंक पर 4 लाख 91 हजार 650 रूपये दिन दहाड़े लूट लिया गया था । जहां पुलिस ने त्वरित कारवायी करते हुए लूटी गई सभी रूपये के साथ घटना में शामिल दो अपराधियों को एक देशी कट्टा ,303 बोर का 2 जिन्दा कारतूस ,बिना नंवर का एक टी भी एस अपाची मोटर साईकिल के साथ पुलिस ने घटना के दो घंटे के अंदर सभी को सफलता पूर्वक किया गिरप्तार । वहीं लरवीसराय पुलिस की यह बहुत बड़ी उपलब्धी है।
झ्सकी जानकारी अभी अभी लखीसराय के पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में दी ।
एसपी सुशील कुमार ने बताया कि लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के कनियारी निवासी बलराम पासवान आज 10 बजकर 45 मिनट में लखीसराय कैनरा बैंक से 4 लाख 91 हजार 650 रूपये निकाल कर अपने घर जा रहे थे ,
इसी दोरान हलसी पेट्रॉल पंप से पहले मजार के पास एक काला रंग का बिना नंबर टी भी एस अपाची मोटर साइकिल पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल की नोंक पर पैसा भरा बैग लूट कर सिकन्दरा की तरफ भाग खड़ा हो गया ,
वहीं घटना की जानकारी पिड़ित बलराम पासवान ने हलसी पुलिस को दी । जहां एसपी सुशील कुमार ने डीएसपी रंजन कुमार की अगुवायी में हलसी एवं रामगढ़ चौक थाना पुलिस की एक टीम गठित कर कारवायी करने का आदेश दिया ।
पुलिस ने 12 बजकर 30 मिनट पर वकिया सुरारी मजार के पास चेबाड़ा _ बिल्लो रोड से घटना में शामिल दोनों अपराधियों को एक पिस्टल ,303 बोर का दो जिंदा कारतूस ,विना नंबर का एक टीभीएस अपाची मोटर साइकिल के साथ लूटे गये 4.91.650 रूपये को बरामद करने में सफल रही । यह बहुत बड़ी उपलब्धी है लखीसराय पुलिस की ।
वहीं एसपी सुशील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान रंजीत कुमार उर्फ विनोद कुमार ,साकिन पंजाबी मुहल्ला वार्ड नं 17 लखीसराय
दूसरा लक्ष्मण कुमार ,साकिन दालपट्टी वार्ड नंवर 31 लरवीसराय के रूप में की गई ।
वहीं इस घटना का मास्टर माइन्ड रंजीत कुमार उर्फ विनोद कुमार था ,जो वादी बलराम पासवान के घर में किराये पर रह कर बीटेक कि तैयारी कर रह था ।