बिहार
लखीसराय पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, पीड़ित पक्ष को ही दी जेल भेजने की धमकी…

रिपोर्ट – राकेश कुमार सिन्हा
सिल्क टीवी, लखीसराय : लखीसराय के हलसी थाना की पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कराने थाना पहुंचे पीड़ित पक्ष को ही जेल भेज देने की धमकी दे दी। बताया गया कि प्रतापपुर पंचायत के फतेहपुर गांव में दबंगों द्वारा मारपीट करने की शिकायत करने जब पीड़ित पक्ष के लोग हलसी थाना पहुंचे तो दबंगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जाँच करने की बजाय पुलिस ने उल्टे पीड़ित पक्ष को बुरा भला कहकर वापस भेज दिया। जिसके बाद पीड़ित अरविन्द कुमार ने लखीसराय SP सुशील कुमार से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। अरविन्द कुमार ने बताया कि वह अपने बाइक से भोज खाने जा रहा था, तभी बीच रास्ते में महोडी नहर के पास रोककर दबंगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और उसका मोबाइल छीन लिया।