रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) :उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में किसानों की कुचलकर हुई मौत के विरोध में मंगलवार को भागलपुर के घंटाघर चौक स्थित शहीद भगत सिंह स्मारक के समीप युवा कांग्रेस की ओर से कैंडल जलाकर दिवंगत किसानों को श्रद्धांजली दी गई।

इस दौरान युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित आनंद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केन्द्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के नरसंहार पर चुप नहीं बैठेगी। वहीं अमित आनंद ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय मंत्री के बिगड़ैल पुत्र ने गाड़ी से रौंदकर किसानों की हत्या कर दी, जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी सरकार से केंद्रीय मंत्री का इस्तीफा और मंत्री पुत्र पर हत्या का मामला दर्ज कर सख्त कानूनी कारवाई करने की मांग करती है ।

उन्होंने कहा कि जो देश का अन्नदाता है उसे जीप से कुचला जाता है, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी लोकतंत्र के विरोधी है और अपनी आवाज उठानेवाले पर बर्बरतापूर्ण करवाई करते हैं। इधर श्रद्धांजलि सभा में आक्रोशित कांग्रेसियों ने किसानों के साथ खड़े होने और केंद्र एवं राज्य सरकार को सबक सिखाने की बात कही।