लकड़ी गोदाम में लगी भीषण आग,50 लाख का नुकसान

रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के नवगछिया बाजार वैशाली चौक के समीप लकड़ी के दो बड़े गोदाम में बुधवार की अहले सुबह आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज़ थी कि स्थानीय लोगो के काफी प्रयास के बाद भी देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची, और करीब साढ़े तीन घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दोनों गोदाम नवगछिया शहर के व्यवसायी आशीष गाड़ोदिया और राजन शर्मा का है। वहीं आग लगने से गोदाम में रखा सारा लकड़ी और उससे बना सामान जल कर राख हो गया, जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख बताई जा रही है। हालांकि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इधर मौके पर नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, और आग के कारणों का पता लगाने में जुट गए।