रेल पुलिस ने गांजे की खेप के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

संजीव कुमार
सिल्क टीवी/भागलपुर: भागलपुर सुलतनगंज रेलवे स्टेशन परिसर में आरपीएफ रेलवे सुरक्षा बल ने गुप्ता सुचना के अधार पर छापेमारी के दौरान डॉउन विक्रमशिला एक्सप्रेस से उतर कर एक नम्बर प्लेट फार्म से दस किलो गांजा लेकर एक तस्कर को गिरफ्तार किए। वहीं गिरफ्तार युवक का नाम गुनेश्वर पासवान उर्फ गोनु पिता निरंजन सिंह महेशी गांव का बताया जा रहा हैं।। वहीं आरपीएफ के सहायक सुरक्षा अयुक्त अशौक सिंह ने बताया आरपीएफ टिम के साथ गुप्ता सुचना के अधार पर डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस से दस किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।जिसका नाम गुनेश्वर पासवान महेशी गांव के रहने वाले थे।जो विक्रमशिला एक्सप्रेस से उतर कर भाग रहा था तभी हनुमान मंदिर के समिप गिरफ्तार कर लिया गया।इनके पास से दस किलो.गांजा बरामद हुई हैं।इस कार्य मे रेल आरपीएफ के टिम , सुधिर कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर मुखोपाध्याय , सब इंस्पेक्टर सुधाशु कुमार सुधा सीआईबी इंस्पेक्टर भवानी सिंह मिणा के के साथ कई रेल आरपीएफ के सुरक्षा बल के टिम मौजुद थे।।