
रिपोर्ट – सुमित शर्मा
सिल्क टीवी, नाथनगर भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र में मुरारपुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैक किनारे एक अज्ञात शव मिला, जिसकी खबर फैलते ही रेलवे ट्रैक के समीप लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं घटना की जानकारी नाथनगर पुलिस को मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। घटना को लेकर एक महिला ने बताया कि एक दिन पूर्व मृतक रेलवे ट्रैक पर चल रहा था, तभी पीछे से आ रही डाउन मालदा इंटरसिटी की चपेट में आ गया। इधर नाथनगर थाना के SI आनंद किशोर रॉय, ASI मुकेश सिंह और आरपीएफ के ASI पंकज यादव अज्ञात शव की पहचान और घटना की छानबीन में जुट गए हैं । पुलिस ने बताया कि मृतक ने हरे रंग की टीशर्ट और हरे रंग का लुंगी पहन रखा था साथ ही उसके हांथ में गोदना से BYK लिखा हुआ है।