रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) :भागलपुर स्टेशन परिसर स्थित कोचिंग डिपो में नेहरू युवा केंद्र और शिव शक्ति युवा क्लब की ओर से आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत नमामि गंगे कार्यक्रम को लेकर स्वछता अभियान चलाया गया।

इस दौरान क्लीन इंडिया मिशन के तहत रेलवे कोचिंग डिपो में स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। वहीं रेलवे परिसर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यकर्ताओं ने लोगों को स्वच्छता के साथ पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए जागरूक किया।

इधर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नेहरू युवा केंद्र के राहुल कुमार राज ने बताया कि नमामि गंगे के तहत आज़ादी के अमृत महोत्सव को लेकर क्लीन इंडिया कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भागलपुर से 30 हज़ार टन कचरा संग्रहण कर जिले को स्वच्छ बनाया जाएगा, जिससे देश में स्वच्छता का अभियान सफल हो सके।

वहीं रेलवे कोचिंग डिपो कैरेज एंड वैगन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर मो. अख्तर हुसैन ने कहा कि भारत को स्वच्छ बनाने के लिए चलाए जा रहे क्लीन इंडिया कार्यक्रम में नेहरू युवा क्लब और शिव शक्ति युवा क्लब के साथ रेलवे कोचिंग डिपो में सफाई कर सबों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

मौके पर संगठन के कई युवा और रेलवे कर्मी मौजूद रहे।