
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर तातारपुर स्थित एचपी पेट्रोल पंप के सामने रविवार को रेडिएंट डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर का शुभारंभ हुआ।

सेंटर का उदघाटन स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. इमराना रहमान, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के सीनियर रेजिडेंट डॉ. मो. शहाब उद्दीन, निजाम उद्दीन, सैयद जीजाह हुसैन, एडवोकेट जावेद इकबाल और आगत अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

इस दौरान डॉ. इमराना रहमान और अन्य चिकित्सकों ने संचालक से रेडियंट डायग्नोस्टिक सेंटर में मिलने वाली फैसिलिटी की जानकारी। वहीं डॉ. इमराना ने कहा कि वर्तमान समय में अल्ट्रासाउंड की सुविधा से गर्भवती महिलाओं का बेहतर ईलाज हो रहा है।

इधर डॉ. शहाब उद्दीन ने बताया कि नई मशीन अल्ट्रासाउंड की परफेक्ट रिपोर्ट देती है। उन्होंने बताया कि रेडिएंट डायग्नोस्टिक्स एंड इमेजिंग सेंटर में जल्द ही कई प्रकार की सुविधा मरीजों को दी जाएगी।

इस अवसर पर फारूक आजम, राशिद जमाल, गयास उद्दीन, शाहनवाज आलम, फैसल, मजहर सहित कई लोग मौजूद थे।