रिलायंस पंप के पास एक ट्रक से 268 गैलन में 10720 लीटर मादक द्रव्य बरामद..

रिपोर्ट-अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी नवगछिया/भागलपुर : नवगछिया ने खरीक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक पर 268 गैलन से 10720 लीटर मादक द्रव्य स्प्रीट बरामद किया है. पुलिस ने मौके से ही ट्रक नंबर बीआर 01 जी 5406 के कथित चालक मोतीहारी सुगौली गांव के निवासी लड्डू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जबकि ट्रक से एक व्यक्ति मौके देख कर फरार हो गया है. देर शाम एक प्रेस वार्ता में नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तारी व्यक्ति से पूछ ताछ के क्रम में पता चला है कि ट्रक झारखंड गिरीडीह से मोतीहारी जा रहा था. यह भी जानकारी मिली है कि ट्रक पर भारी मात्रा में लोड मादक द्रव्य सप्रीट शराब बनाने के काम आता है. एक मात्रा में पानी मिलाये जाने के बाद इस द्रव्य से देशी शराब तैयार किया जाता है. यह काफी खतरनाक होता है. अगर इस द्रव्य की मात्रा पानी में संतुलित न हो तो यह पीने वाले को काफी नुकसान करना है. कभी कभी तो इसके पीने के बाद मौत हो जाने की बात भी सामने आयी है. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए कहा है कि नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को नवगछिया के रास्ते मादक द्रव्य की तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना पर तुरंत नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में दो प्रशिक्षु डीएसपी समेत खरीक थानाध्यक्ष कृष्णकांत यादव, एससीएसटी थाना के शंभु उड़ांव समेत अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे. पुलिस को देखते हुए ट्रक पर मौजूद दो लोग भागने लगे लेकिन पुलिस बलों ने एक को खदेड़ कर धर दबोचा जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति अपने आप को ट्रक का खलासी बता रहा है. जिसकी सच्चाई क्या है, इसका पता लगाया जा रहा है. साथ ही ट्रक के मालिक समेत इस धंधे में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है.