
रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी भागलपुर : भागलपुर में डीआईजी कोठी के समीप बीते दिनों हुए रेकाबगंज निवासी रिजवान हत्याकांड का बरारी पुलिस ने खुलासा कर दिया है, बता दें की बीते दिनों ज़मीन कारोबारी रिजवान परवेज अंसारी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस हत्या के चश्मदीद और कतीथ तौर पर मृतक के भतीजे विक्की खान से पूछताछ कर रही थी, जिसमें आरोपी पाए जाने पर पोलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया, पुलिस द्वारा अनुसंधान के बाद यह सामने आया की, रिजवान ने विक्की से जमीन कारोबार के लिए 15 लाख रूपये उधार लिया था, और इसी सिलसिले में पैसे को लेकर दोनों के बिच अनबन भी हुआ करता था.

पुलिस के मुताबिक हत्या की रात विक्की रिजवान को डीआईजी कोठी के पास वाली गली में किसी से मिलवाने के बहाने लेकर गया, जहां पहले से ही मौजुद विक्की के दो शूटरों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी, वहीं पुछताछ के दौरान विक्की ने अपना जुर्म कबूल लिया है, साथ ही उसने रिजवान को गोली मरवाने और मामले से संबंधित अन्य जानकारी पुलिस को दी है, इधर आरोपी के बयान पर पोलिस ने हत्या करने वाले शूटर के घर पर दबिश दी पर इसकी ख़बर लगते ही आरोपी पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गया, हालांकि एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जगह जगह छापेमारी कर रही है।