राहत सामग्री नहीं मिलने पर बाढ पिडितो ने किया हंगामा

रिपोर्ट – संजीव कुमार
सिल्क टीवी/सुल्तानगंज (बिहार) : सुलतानगंज के शाहाबाद बाढ पिडितो को राहत सामग्री नहीं मिलने पर सडक जामकर घंटों हंगामा कर प्रर्दशन किए।।भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड मुख्यालय के समिप एन.एच.80 पर बाढ राहत सामाग्री नहीं मिलने पर अब्जुगंज पंचायत के शहाबाद वार्ड 12 हरिजन टोला के लोगों ने सडक जामकर घंटों हंगामा किए।इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों को बाढ राहत सामाग्री नहीं दिया जा रहा हैं।

आरटीपीएस काउंटर मे आवेदन जमा करने के बाबजूद दौडाया जा रहा हैं।सीओ शंभुशरण राय से मिलने पर कहा कि बाढ पिडितो का राहत सामग्री बंद हो गया।इसी मामले को लेकर बाढ पिडितो ने एन.एच80 जामकर कर घंटों हंगामा करते हुए प्रर्दशन किए।मौके पर स्थानीय पुलिस पहुचकर सीओ शंभुशरण राय से राहत समाग्री दिलाने कि बात कहने पर सडक जाम को तोडा गया।इस दौरान सैकड़ों बाढ पिडित मौजुद थे।