
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : नालसा नई दिल्ली के निर्देश पर देशभर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया। इसको लेकर भागलपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शिव गोपाल मिश्र निर्देशानुसार भागलपुर व्यवहार न्यायालय परिसर समेत नवगछिया और कहलगांव न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सहमति के आधार पर भागलपुर न्याय मंडल में कुल 1183 वादों का निष्पादन किया गया, जिसमे आपसी सहमति से 11करोड़ 48 लाख 8 हज़ार 2 सौ 47 रुपये की राशि पर समझौता हुआ। इससे पूर्व राष्ट्रीय लोक अदालत का उदघाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र, डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी निताशा गुड़िया, प्राधिकार की सचिव रुम्पा कुमारी और डॉ हेमशंकर शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान प्राधिकार की ओर से covid 19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी। बता दें कि मोटर दुर्घटना बीमा मामले से जुड़े 64 वादों का निष्पादन किया गया, जिसमे पांच करोड़ 72 लाख 90 हज़ार की बीमा राशि का सेटलमेंट किया गया। जबकि कुटुम्ब न्यायालय में न्यायिक पदाधिकारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय रोहित शंकर ने दो वर्षों से लंबित पड़े विवाह संबंधित मामले का निष्पादन दोनों पक्षों की आपसी सहमति से कराया गया। वहीं 96 आपराधिक मामले के साथ बिजली से जुड़े 56 मामले, बैंक से जुड़े 945 वादों बीएसएनएल के 12 मामले और लेबर डिस्प्यूट के 9 मामलों का निष्पादन किया गया। मौके पर कई न्यायिक पदाधिकारी के साथ अधिवक्ता, पक्षकार और प्राधिकार के अमित कुमार, तुलिका गुप्ता समेत कई न्यायालय कर्मी मौजूद रहे।