राष्ट्रीय लोक अदालत में वर्चुअल और फिजिकल माध्यम से होगी लंबित मामलों की सुनवाई, जिले की तीन कोर्ट में बनाया गया 16 बेंच,

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : न्यायलय में लंबित वादों के निबटारे के लिए देशभर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिससे लम्बे समय से मामलों के निष्पादन के लिए संघर्ष कर रहे दोनों पक्ष के लोगों की सहमति और न्यायिक पदाधिकारियों की मौजूदगी में मामले का निबटारा किया जा सकेगा। वहीं इसको लेकर भागलपुर के जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में प्राधिकार की सचिव रुम्पा कुमारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिव रुम्पा कुमारी ने कहा कि भागलपुर व्यवहार न्यायलय परिसर समेत नवगछिया अनुमंडल कोर्ट और कहलगांव अनुमंडल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जाएगा, जिसके लिए कुल 16 बेंच बनाई गई है। उन्होंने कहा कि भागलपुर कोर्ट परिसर में 11, नवगछिया कोर्ट में 3 और कहलगांव कोर्ट परिसर में 2 बेंच का गठन किया गया है, जहां वर्चुअल और फिज़िकल माध्यम से मामलों की सुनवाई होगी और दोनों पक्ष की सहमति से वादों का निबटारा होगा। रुम्पा कुमारी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कोई भी पक्ष केस हारता नहीं है, बल्कि दोनों की जीत होती है, और विवादों से छुटकारा मिल जाता है। इसमें दीवानी और फौजदारी मामलों की सुनवाई की जाएगी जिसमे मुख्य रूप से बैंक ऋण, चेक बाउंस, टेलीकॉम, बिजली, पानी, श्रम विभाग, बीमा और तलाक छोड़कर घरेलु विवाद या न्यान्यालय में लंबित मामलों की सुनवाई शामिल है। साथ ही सचिव रुम्पा कुमारी ने कहा कि पक्षकार अपनी सुविधा के अनुसार वर्चुअल या फिजिकल माध्यम से सुनवाई में शामिल हो सकेंगे। हालांकि कोविड महामारी को देखते हुए सुनवाई के दौरान सभी को कोविड की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। बता दें कि शनिवार को आयोजित लोक अदालत के उद्घाटन समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी निताशा गुड़िया समेत जिले के कई न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ता मौजूद रहेंगे।