
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर बुधवार को भागलपुर समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया, जिसमें ‘राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, डीडीसी कुमार अनुराग और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा की मीडिया इस देश में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जिसके द्वारा देश और समाज के मूलभूत समस्याओं को उजागर कर राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक जिम्मेवारी का निर्वहन किया जाता है। डीएम ने कहा कि देश में लोग अलग अलग तरह की नौकरी करते हैं, लेकिन सभी छोटी बड़ी खबर की जानकारी लोगों को मीडिया के माध्यम से मिल पाती है, और इसलिए राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। कार्यक्रम में जिले भर से पहुंचे प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों और पत्रकारों ने भी डीएम और वहां मौजूद अधिकारियों और मीडियाकर्मियों को प्रेस दिवस की शुभकामना देते हुए समाचार संकलन के दौरान होने वाली समस्याओं की जानकारी जिलाधिकारी को दी। वहीं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार ने मीडिया कर्मियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत में प्रेस के स्वतंत्रता की रक्षा एवं पत्रकारिता में उच्च आदर्श कायम करने के उद्देश्य से प्रेस परिषद की कल्पना की गई थी, जिसके कारण 4 जुलाई 1966 को भारत में प्रेस परिषद के स्थापना की गई, और 16 नवंबर 1966 से ही विधिवत कार्य शुरू किया गया। इधर परिचर्चा के दौरान जिले के कई वरिष्ठ और युवा पत्रकारों ने भी अपनी बात रखते हुए कई सुझाव दिए, जबकि भागलपुर में प्रेस क्लब के गठन को लेकर चर्चा की गयी। पत्रकारों ने कहा कि संविधान के अनुसार मीडिया देश का चौथा स्तंभ है, लेकिन कवरेज के के दौरान अक्सर कई अधिकारी मीडिया से तालमेल नहीं बैठाकर उनके साथ बदसलूकी भी कर देते हैं, जिसे न्यायसंगत नहीं कहा जा सकता है। हालांकि इस पर डीएम, डीडीसी और जिला जनसंपर्क पदाधिकरी ने इस तरह का व्यवहार पत्रकारों के साथ करने की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी शिकायत मिलने पर दोषियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी समेत इलेक्ट्रॉनिक्स एवं प्रिंट मीडिया कई पत्रकार मौजूद थे।