राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में विद्या भारती की 34 टीमों ने लिया हिस्सा, बेहतर खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को मेडल देकर किया गया सम्मानित
भागलपुर के विद्या भारती अखिलभारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित 33वाँ राष्ट्रीय खेलकूद टेबल टेनिस का समापन मंगलवार को हो गया।

भागलपुर के विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित 33वाँ राष्ट्रीय खेलकूद टेबल टेनिस का समापन मंगलवार को हो गया। अंडर 14 बालक वर्ग में दक्षिण मध्य की टीम प्रथम स्थान पर रही, जबकि दूसरे स्थान पर ईस्ट यूपी और तीसरे स्थान पर राजस्थान क्षेत्र की टीम रही। वहीं अंडर 14 बालिका वर्ग में ईस्ट यूपी पहले, दक्षिण मध्य क्षेत्र दूसरे और राजस्थान क्षेत्र की टीम तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा अंडर 17 बालक-बालिका वर्ग, अंडर 19 बालक बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने क्षेत्र और विद्यालय का नाम रौशन किया। वहीं इसको लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने देश भर से आए खिलाडियों और छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जबकि क्षेत्रीय खेलकूद संयोजक ब्रह्मदेव प्रसाद ने छात्रों को बताया कि विद्या भारती को एसजीएफआई में मान्यता मिली हुई है और प्रत्येक वर्ष विभिन्न खेलों में विद्या भारती के स्कूलों के खिलाड़ी होस्सा लेकर अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं। इस प्रतियोगिता में विद्या भारती के 11 क्षेत्रों से आई 34 टीमों के 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपना दिखाया। वहीँ इस दौरान विद्या भारती के पदाधिकारियों और शिक्षकों द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल-प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ।