रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर, (बिहार) : भागलपुर आनंदराम ढांढानियां सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर देश के प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जयंती की जयंती मनाई गई। इस दौरान विद्यालय के बच्चों के बीच गणित दौड़, पहाड़ा सम्राट एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भाग लेनेवाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं अपने संबोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने कहा कि जयंती मनाने का उद्देश्य महापुरुषों की कृतियों को आत्मसात करना है। उन्होंने कहा कि गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन से प्रेरणा लेते हुए बच्चे क्लास में सवाल करना आवश्यक है।

प्रधानाचार्य ने कहा कि रामानुजन की जिज्ञासा, उत्सुकता और गणित में अभिरुचि इतनी थी, कि सिर्फ 32 वर्ष की आयु में 4 हजार थ्योरम दिए। कार्यक्रम के दौरान गणित इवेंट्स में चार्ट पेपर पर गणित संबंधी प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, जबकि विद्यालय के शिक्षकों ने भी श्रीनिवास रामानुजन के द्वारा गणित के क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इधर गणितीय प्रतियोगिता में आर्यन शर्मा, साक्षी कुमारी, शिवानी कुमारी, आस्था गुप्ता, मुस्कान मुखी, आकृति मिश्रा, दिव्यांशु, प्रियांशी कुमारी, डॉली कुमारी, राखी कुमारी, आकांक्षा एवं शिवम विजेता बने। मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।