राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के लिए भागलपुर से जर्दालू आम की सौगात तैयार…

रिपोर्ट – दीपक / संजीव
सिल्क टीवी सुल्तानगंज भागलपुर : भागलपुर जिले के महेशी तिलकपुर से जर्दालू आम का सौगात देश के महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत देश के सभी आला अधिकारियों को सौगात के रूप में भेजने की परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी जर्दालू आम सौगात के रुप में दिल्ली और पटना भेजा जा रहा है । कोराना काल होने की वजह से आम भेजने को लेकर इस वर्ष संशय था लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहल पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जर्दालू आम जिले के कृषि पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारियों के निगरानी में पैकिंग कराई गई। यह सौगात वैसे सभी विशिष्ट अतिथियों को भेजा जाएगा जो भीआईपी है । जिले के प्रभारी कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि कोराना काल को देखते हुए गाइडलाइन का पालन कर सुरक्षा और विशेष निगरानी में सभी आम की पैकिंग की गई है । वही आम सौगात के रूप में जाने के बाद मधुबन बगीचे के मैंगो मैन अशोक कुमार चौधरी ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि परंपरा को कायम रखते हुए यह आम भेजना हमारे लिए खुशी और गर्व की बात है ।