
आशीर्वाद देकर दुबारा भारी मतों से विजयी दिलाने का दिया भरोसा
रिपोर्ट- सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी/भागलपुर: नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर खुर्द पंचायत संख्या 9 की निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य रानी देवी पति (स्व० नरोत्तम श्रीवास्तव, भूतपूर्व मुखिया रामपुर खुर्द पंचायत) का नामांकन बीते सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में बड़े धूम धाम से संपन्न हुआ।

इस दौरान सैंकड़ो महिला, पुरुष समर्थकों ने बढ़ चढ़कर उन्हें आशीर्वाद देकर दुबारा भारी मतों से विजयी बनाने की भरोसा दिलाया।आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत रामपुर खुर्द निज आवास से निकलकर बाबा मडुआनाथ शिव मंदिर पहुंचा|

इसके बाद सैंकड़ों जनता मालिक का कारवां रामपुर खुर्द साहटोला, राजपूत टोला, पुरानीसराय, भीमकित्ता, बहबलपुर, महमतपुर मार्ग होते हुए कंझिया हुलास स्थान वापस बहबलपुर काली स्थान में पूजा अर्चना कर सीधे प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचा। इस दौरान दर्जनों समर्थक ढोल नगाड़ा पर नाचते झूमते व जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए।

रामपुर खुर्द पंचायत में आई बाढ़ में जीआर राशि दिलाने से लेकर कोरोना में भी किया सहयोग

अपनी प्राथमिकता को बताते हुए निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य रानी ने बताया कि इनके दिवंगत पति नरोत्तम श्रीवास्तव रामपुर खुर्द पंचायत में पूर्व मुखिया भी रह चुके है। इनके कार्यकाल में जो विकास हुआ था उसे आज भी जनता जनार्धन याद करती है।

पंचायत के सभी गांव रामपुर खुर्द साहटोला, हरिजन टोला, भीमकित्ता, महमतपुर, कंझिया, बहबलपुर, कौवाकोली पुरानीसराय, सभी को एक समान रखकर विकास कार्य किया।

उन्ही के बताए मार्ग पर चलकर पंचायत समिति होते हुए भी मैंने भी कोरोना काल से लेकर भीषण बाढ़ आपदा के समय भी पंचायत वासियों को जीआर राशि से लेकर सभी सुविधा दिलाने में सहयोग किया। विकास किया है विकास करेंगे। जनता को सम्मान किया है। हमेशा सम्मान करेंगे।