रिपोर्ट- रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर(बिहार): हरियाणा के पंचकूला में आयोजित होने वाली खेलो इंडिया यूथ गेम्स के थांग-टा प्रतियोगिता के लिए बिहार के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है।

जिसमें दो खिलाड़ी भागलपुर से हैं, जबकि एक खिलाड़ी मोकामा के हैं। वहीं इसको लेकर बिहार थांग-टा संघ के महासचिव विकास कुमार झा ने बताया कि बिहार से चयनित तीनों खिलाड़ी खेलो इंडिया यूथ गेम्स के थांग-टा प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

उन्होंने खेलो इंडिया यूथ गेम में राज्य से तीन खिलाड़ियों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि चयनित खिलाड़ी में भागलपुर के एनटीपीसी संत जोसेफ स्कूल के छात्र आयुष्मान, भागलपुर बैजानी चौहान पब्लिक स्कूल की छात्रा शुभांगी सुप्रिया चौहान और मोकामा के रवि रंजन सिंह शामिल हैं।

विकास कुमार झा ने कहा कि थांग-टा स्वदेशी खेल है और इसमें कई खिलाड़ियों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पदक भी जीता है।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए खिलाड़ियों का चयन थांग-टा फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा किया गया है।

वहीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स में इन सभी खिलाड़ियों का चयन होने पर स्कूल प्रबंधन के साथ बिहार थांग-टा संघ के अधिकारियों ने भी ख़ुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी