
रिपोर्ट -रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर(बिहार) : समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में राजस्व एवम भूमि सुधार विभाग सह प्रभारी मंत्री रामसूरत कुमार की अध्यक्षता में राहत अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी, भागलपुर द्वारा संभावित बाढ़ राहत हेतु किए जा रहे कार्यो के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।आपदा प्रबंधन विभाग के मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु तैयारी क्रम में कुल दो सौ बारह नाव की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है एवं एक सौ पचास निजी नाव उपलब्धता हेतु एकरारनामा कार्य पूर्ण कर लिया गया है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला के एक सौ अठहत्तर स्वास्थ्य केंद्रों में जीवनरक्षक दवाओं,हैलोजन टेबलेट्स,ब्लीचिंग पाउडर आदि की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित की गई है।पशुपालन विभाग द्वारा पशु चिकिस्ता हेतु सभी आवश्यक दवाओं का भंडारण कर लिया गया है।संभावित बाढ़ की स्थिति मे पशु शरण स्थल हेतु कुल छतीस स्थल चिन्हित किए गए है।तटबंधों के सुदृढ़ीकरण हेतु जारी कार्य अंतर्गत बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, नवगछिया में कुल चौदह स्थलों पर कटाव निरोधक कार्य पूर्ण किया गया है।बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, भागलपुर द्वारा गंगा नदी पर कुल चार स्थलों यथा:सबौर अंचल अंतर्गत संतनगर,दीक्षा पुरम,इंग्लिश एवं पीरपैंती अंचल अंतर्गत ट पुआ मे बाढ़ संघर्षात्मक कार्य प्रगति पर है।ग्रामीण कार्य विभाग,कार्य प्रमंडल कहलगांव एवम नवगछिया द्वारा विगत वर्षों में बाढ़ के फलस्वरूप क्षतिग्रस्त सड़क/पूल में से अधिकांश का संधारण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।कृषि विभाग द्वारा संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु आकस्मिक फसल योजना तैयार कर ली गई है।जिला कृषि पदाधिकारी ने जानकारी दी कि धान की रोपनी 15 अगस्त तक होती है एवं जिला में शत प्रतिशत रोपनी की संभावना है।समीक्षा क्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि संभावित बाढ़ की स्थिति में राहत हेतु आवश्यक संसाधनों का निविदा कार्य पूर्ण कर लिया गया है।समीक्षात्मक बैठक के दौरान माननीय जनप्रतिनिधियो ने संभावित बाढ़ से निपटने हेतु की जा रही तैयारी एवं अन्य मुद्दों पर अपने सुझावों/विचारो से जिला प्रसाशन को अवगत कराया।माननीय विधायक, पीरपैंती ने NH-80 के समुचित संधारण हेतु अविलंब ठोस कारवाई करने,भू अर्जन की प्रक्रिया तेज़ करने, प्रस्तावित विक्रमशिला विश्वविद्यालय निर्माण की दिशा में यथोचित कारवाई,पंचायत स्तर पर RTPS काउंटर के समुचित कार्यशीलता हेतु आवश्यक कार्रवाई के संदर्भ में अपने सुझाव से जिला प्रसाशन को अवगत कराया।माननीय विधायक,बिहुपुर ने गुआरीडीह मे क्रियान्वित पायलट चैनल की सराहना की।समीक्षा क्रम में माननीय विधायक गोपालपुर/माननीय विधायक सुल्तानगंज एवं अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधियो ने भी अपने विचारों/सुझावों से जिला प्रसाशन को अवगत कराया।बैठक की अध्यक्षता कर रहे माननीय प्रभारी मंत्री महोदय ने सभी संबंधित विभागों को संभावित बाढ़ राहत हेतु किए जा रहे कार्यो के सन्दर्भ में माननीय जनप्रतिनिधियो से प्राप्त सुझावों पर निश्चित रूप से गौर करने का निदेश दिया है।सभी विभागों को निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन का निदेश दिया गया हैं।माननीय प्रभारी मंत्री ने आशा व्यक्त की है सभी के सहयोग से भागलपुर जिला निश्चित रूप से विकास के नए आयामो को प्राप्त करने में सफल होगा।बैठक में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक नवगछिया एवम नगर सहित अन्य संबंधित पदधिकारी एवं माननीय विधायक गोपालपुर, बिहुपुर,सुल्तानगंज,पीरपैंती,एमएलसी(कोशी, स्नातक),मेयर एवं जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।