
रिपोर्ट – राकेश कुमार
सिल्क टीवी, जगदीशपुर भागलपुर : राजद कार्यकर्ताओं ने पार्टी का 25 वां स्थापना दिवस जगदीशपुर बाजार एवं पुरैनी बाजार में काफी धूम धाम से मनाया। नाथनगर विधायक अली अशरफ सिद्धकी ने झंडोत्तोलन कर आम जनता के बीच मिठाई बांटा और 5 जुलाई 1997 को राजद की स्थापना के बाद से अबतक के सफर पर चर्चा की। विधायक ने कहा कि अब तक गरीबों मजलुमो की आवाज बनकर राजद ने दबे कुचले लोगों के उत्थान का कार्य किया है। विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के 25 साल पूरे हो गए हैं जिसके लिए लालू प्रसाद ने सदैव सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़कर अपनी पहचान लोगों के बीच बनाई। साथ ही कि आगे भी पार्टी के विश्वास और जनता की उम्मीद को पूरा करने के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव, प्रदेश महासचिव मरगूब उल हसन, जिला प्रधान महासचिव विश्वजीत कुशवाहा. जिला सचिव मोहम्मद कौसर समेत कई राजद कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।