
रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी भागलपुर : भागलपुर में अपराधियों का हौसला बुलंद है, और सरेआम असामाजिक तत्व पुलिस को चुनौती देते हुए सुरक्षा व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं। ताजा मामला मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हसनगंज रोड स्थित का है, जहां बुधवार की सुबह पैतृक जमीन को लेकर परिवार के दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमे एक पक्ष ने बमबारी शुरू कर तलवार से भी हमला कर दिया। वहीं मामले को लेकर पीड़ित पक्ष के कामरान अमीन उर्फ गोल्डी ने बताया कि बीते दिनों उसके घर के पास स्थित कब्रिस्तान की पैतृक जमीन को लेकर उसके चाचा जावेद अख्तर उर्फ राजा से विवाद चल रहा था। साथ ही कहा कि कब्रिस्तान की जमीन उनकी पैतृक संपत्ति है, और जमीन में हिस्सा मिलने के बावजूद जावेद पूरी संपत्ति पर जबरन अपना मालिकाना हक जताता है। इधर बुधवार की घटना को लेकर कामरान ने बताया कि कब्रिस्तान के पास वह घर बना रहा था, जिसमें आवागमन के लिए रास्ता बनाने को लेकर जावेद ने आपत्ति जाहिर की, और बातचीत के क्रम में ही जावेद ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर बमबारी कर धारदार हथियार से उसके परिवार पर हमला कर दिया। वहीं इस हमले में कामरान समेत उसके घर के 5 सदस्य घायल हो गए। जिसके बाद आसपास के लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए भागलपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि घटना की जानकारी मिलते ही मोजाहिदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित परिजनों के बयान लेकर मामले की छानबीन में जुट गई।