
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : सावन की पूर्णिमा पर मनाए जाने वाले रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर जिले भर के बाज़ारों में राखी खरीदने वालों की भीड़ जुटी रही. भाई बहन के प्रेम और विश्वास से जुड़ा यह त्यौहार जहां सभी भाई बहनों के लिए ख़ास होता है, जिसमें श्रावण की पूर्णिमा के दिन बहन अपने भाइयों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधकर मिठाईया खिलाती है, जबकि बदले में भाई भी अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेते हैं. हालांकि विगत दो वर्षों से कोविड महामारी के कारण लगी बंदिशों का असर इस त्यौहार पर भी पड़ा है, जिसके कारण इस त्यौहार पर हमेशा होने वाले उत्साहों में भी कमी देखी जा रही है.

भागलपुर के बाज़ारों और चौक चौराहों पर लगने वाली दुकानों में भी बहनों ने अपने भाइयों के लिए रंग बिरंगा रक्षा सूत्र खरीदा. बता दें कि अपने भाइयों से दूर रहने वाली बहनों ने पहले से ही राखी खरीदकर डाक और कूरियर सेवा के माध्यम से पोस्ट कर दिया, जिससे रक्षाबंधन पर बहनों की राखी भाइयों की कलाई में सज सके. इधर देशभर में मोबाइल फ़ोन समेत सोशल मीडिया और डिजिटल माध्यमों से भी रक्षाबंधन की शुभकामना देने का सिलसिला शुरू हो गया है.