योग दिवस पर कुलपति ने छात्र छात्राओं को किया सम्मानित, प्रोग्राम ऑफिसर रहे गायब, होगी कार्रवाई…..

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में एनएसएस के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने टीएमबीयू में योग को प्रोत्साहन देने की बात कही। साथ ही एनएसएस के माध्यम से इसे जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश भी दिया। इस दौरान विश्वविद्यालय की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले छात्र आशीष कुमार और छात्रा शिल्पी कुमारी को कुलपति ने सम्मानित किया। हालांकि प्रोग्राम में एनएसएस वालंटियर की संख्या काफी कम रही। वहीं कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर भी नदारद दिखे। बता दें पूर्व में भी टीएमबीयू के हेल्थ सेंटर पर लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप में एक भी प्रोग्राम ऑफिसर नहीं पहुंचे थे। जिसको लेकर विश्वविद्यालय के एक वरीय अधिकारी ने एसएसएस समन्वयक डॉ. अनिरुद्ध कुमार को जमकर फटकार लगाई थी। इसके बावजूद सोमवार को सीनेट हॉल में एसएसएस के अधिकांश पीओ नजर नहीं आए। इधर सूचना के बाद भी योग दिवस पर कार्यक्रम में शामिल नहीं होने वाले कार्यक्रम पदाधिकारीयों पर कभी भी गाज गिर सकती है। मौके पर डीएसडब्लू प्रो. राम प्रवेश सिंह, कॉर्डिनेटर डॉ. अनिरुद्ध कुमार , डॉ. सुमन कुमार, मृत्युंजय कुमार समेत विश्वविद्यालय के अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।