स्वास्थ्य
युवा बुद्धिजीवी विचार मंच ने लगाया नि:शुल्क मेडिकल कैंप….

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर युवा बुद्धिजीवी विचार मंच की ओर से रविवार को मोहीउद्दीपुर स्थित उर्दू मध्य विद्यालय में नि:शुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया। स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन मुस्लिम माइनोरिटी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सलाहउद्दीन अहसन ने किया। वहीं मेडिकल कैंप में फिजिशियन डॉ. सैयद कैसर अहमद, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. यासर मंजूर और गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. तनुजा कुमारी ने मरीजों को उचित परामर्श दिया। इस दौरान संस्था की ओर से मरीजों को नि:शुल्क दवा भी दिया गया। वहीं युवा बुद्धिजीवी विचार मंच के शहजादा कमाल, मो. शाहिद, शमशाद और सोनू काजिम ने बताया कि एक दिवसीय फ्री मेडिकल कैंप के दौरान करीब एक सौ लोगों का फ्री पैथों जांच किया गया।