युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने पंचायत चुनाव को लेकर संगठन मजबूत करने पर की चर्चा…

रिपोर्ट -सलमान अनवर
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के तिलकामांझी चौक पर मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद तिलकामांझी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी के आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और इस कार्यक्रम के माध्यम से शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व युवा कांग्रेस के महासचिव दिलनवाज उर्फ गोलू खान ने किया। गोलू खान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी के भागलपुर दौरे पर आने को लेकर देश के लिए योगदान देने वाले महान क्रांतिकारी तिलकामांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। साथ कहा की प्रदेश अध्यक्ष द्वारा आगामी पंचायत चुनाव को के साथ साथ संगठन को मजबूती से आगे ले जानें और लोगों को जोड़ने को लेकर चर्चा की गई। मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष मोहम्मद तकी जावेद अहमद, सचिव ऋतिक रौशन झा, तौसीफ खान सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।