
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा हरियाणा के पंचकुला में आयोजित होने वाले 10 दिवसीय खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में शामिल होने के लिए गुरुवार को स्वदेशी खेल थांग-टा की बिहार टीम भागलपुर स्टेशन से पंचकूला के लिए रवाना हो गयी।

खेलो इण्डिया यूथ गेम्स की शुरुआत 4 जून को होगी जो 13 जून तक चलेगी, और इसमें बिहार थांग टा टीम के तीन खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

वहीं टीम को लेकर गरीब रथ एक्सप्रेस से रवाना हुए बिहार थांग टा संघ के महासचिव सह प्रशिक्षक विकास कुमार झा ने बताया कि

4 से 13 जून तक आयोजित खेलो इण्डिया यूथ गेम्स के लिए खेल कूद एवं युवा कार्य निदेशालय बिहार सरकार की ओर से टीम पंचकुला रवाना हुई,

जिसमें भागलपुर एनटीपीसी संत जोसेफ स्कूल के छात्र आयुष्मान, भागलपुर चौहान पब्लिक स्कूल बैजानी की छात्रा शुभांगी सुप्रिया और मोकामा नाज़रेथ एकेडमी के छात्र रवि रंजन सिंह अपने जौहर का प्रदर्शन करेंगे।

इधर बिहार थांग टा टीम के खिलाड़ियों को संघ के पदाधिकारियों के साथ सम्बंधित स्कूल प्रबंधन और खेल से जुड़े लोगों ने टीम की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।