रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन भागलपुर की ओर से डीआरसीसी बरारी में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव के गायन एवं वादन प्रतियोगिता में

आनंदराम ढांढानियां सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से लोगों का मन मोह लिया। युवक उत्सव में विद्यालय के छात्रों ने लोक संगीत समूह गायन एवं वाद्य यंत्र प्रतियोगिता के दौरान जिले में

प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सुगम संगीत में गौरी आनंद को दूसरा स्थान मिला। वाद्य यंत्र एकल में प्रथम विजेता धीरज कुमार मिश्र ने पहला स्थान प्राप्त किया,

जबकि ऋषभ झा को एकल तबला वादन में तृतीय स्थान मिला। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने स्कूल के छात्रों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी बच्चे अपनी प्रतिभा से सफलता अर्जित करें इसके लिए निरंतर प्रयास जारी रहेगा.

साथ ही छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। बता दें कि युवा उत्सव में शामिल होकर सफलता अर्जित करने वाले सभी विजयी प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।