युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, लोगो ने बताया कई दिन से था परेशान ….

रिपोर्ट – सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : नाथनगर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के सरदारपुर काली मंदिर के पास अचानक एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया।
आपको बता दे कि यह घटना भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र की है जोकि मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के सरदारपुर गांव में पड़ता है जहां एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान श्री यादव के बेटे पब्लिक यादव के रूप में की गई है। घटना के बाबत बताया गया कि पब्लिक यादव कई दिनों से किसी बात को लेकर परेशान चल रहा था, जिसके कारण वह इतना बड़ा कदम उठाने को मजबूर हो गया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि पब्लिक यादव की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, पिछले चार साल से वह मानसिक रूप से बीमार था और झारखंड के रांची में उसका इलाज भी चल रहा था, लेकिन अचानक बुधवार की शाम उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मधुसूदनपुर पुलिस ने मामले की छानबीन में जुटी हुई है, पुलिस ने बताया कि मौके से एक हथियार बरामद किया गया और उस हथियार को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।