
रिपोर्ट -इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर गोराडीह मुख्य सड़क मार्ग पर रविवार की अहले सुबह एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मृतक व्यक्ति की पहचान बिशनपुर जिछो निवासी मनोज यादव के 20 वर्षीय पुत्र बिट्टू यादव के रुप में हुई है।

वहीं घटना को लेकर मृतक के पिता मनोज यादव ने बताया कि मृतक बिट्टू रोज की तरह सुबह तीन बजे के करीब अपने पशुओं को चारा देकर काम करने लिए निकल गया। जिसके कुछ ही घंटो बाद गांव के स्कूली बच्चों से बिट्टू के मौत की खबर परिजनों को मिली। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद बिट्टू के शव को सड़क पर खून से सना देखा।

वहीं सूचना मिलने पर पहुंची लोदीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक बिट्टू के शरीर पर काफी चोट आई हैं, और उसके सिर पर भी किसी धारदार हथियार के जख्म का निशान है। जिसके कारण परिजन हत्या की भी आशंका जता रहे हैं। बहरहाल पुलिस मामले की जांच सड़क दुघर्टना के साथ हत्या के एंगल से कर रही है।