मेयर ने सफाई कार्यो का किया औचक निरीक्षण, सिटी मैनेजर को लगाई फटकार

सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार):भागलपुर नगर निगम की मेयर सीमा साहा ने सोमवार को शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। प्रभारी नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, सिटी मैनेजर रवीश चंद्र वर्मा, स्वास्थ्य प्रभारी मोहम्मद रेहान, जोनल प्रभारी और पार्षद प्रतिनिधि के साथ मेयर ने वार्ड नंबर आठ में चल रहे नाला उड़ाही के कार्यों को बारीकी से देखा। मेयर ने बरसात के पूर्व शहर के सभी नालों की सफाई करने के साथ नाला में कचरा जमा ना हो इसको लेकर भी निर्देश दिया। इस दौरान सफ़ाई कार्य से नाराज मेयर सीमा साहा ने नगर प्रबंधक को जमकर फटकार लगाते हुए प्रतिदिन सफ़ाई कार्य की मॉनिटरिंग करने के बाद रिपोर्ट देने की बात कही। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग को लेकर भी वार्डों की समूचित सफाई के साथ चूना और ब्लीचिंग के छिड़काव का निर्देश दिया। मेयर ने कहा कि कई वार्ड से कूड़ा उठाव नहीं होने की शिकायतें मिल रही हैं। इसके लिए निगम के अधिकारी टीम बनाकर औचक निरीक्षण करेंगे। गंदगी मिलने पर दोषी कर्मियों पर कार्रवाई होगी। वहीं वार्डों में जल निकासी की समस्या दूर करने के लिए गैंग लगाकर नालों की सफाई करने का निर्देश दिया। कहा कि जरूरत पडऩे पर मुख्य नालों की मशीन से भी उड़ाही होगी। शहर के आसपास के क्षेत्रों में किसी भी सूरत में कूड़ा नहीं गिराया जाए। डंपिंग ग्राउंड में ही कूड़ा गिराने की व्यवस्था हो। जहां भी सफाई कार्य हो वहां उठाव से पहले और बाद का फोटो निगम के वाट्सएप ग्रुप में डाला जाए। इधर निगम के वार्ड नंबर आठ में निरिक्षण के बाद मेयर सीधा हाउसिंग बोर्ड पहुंची और वहां चल रहे जलापूर्ति कार्य की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने कहा कि एक माह में बोरिंग से पेयजल आपूर्ति शुरू हो जाएगी। बता दें दो दिन पूर्व प्रधान सचिव आनंद किशोर ने स्मार्ट सिटी से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक में उन्होंने मेयर से स्मार्ट सिटी के कार्योँ की की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया था। सीमा साहा ने बताया कि प्रधान सचिव से जो निर्देश मिला है उस पर अमल किया जा रहा है और अब वह प्रतिदिन शहर के सफाई कार्यों का औचक निरीक्षण करेंगी।