
रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी, भागलपुर : भागलपुर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर शुक्रवार को मेयर सीमा शाह के द्वारा वार्ड नंबर 50 से टीकाकरण रथ को रवाना किया गया। कार्यक्रम को लेकर मेयर ने बताया कि फिलहाल 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो का टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही कहा कि टीकाकरण के लिए सरकारी एवं निजी अस्पतालों के साथ प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिलती है । जबकि टीकाकरण एक्सप्रेस के माध्यम से अब लोगों को कोविड वैक्सीन आसानी लगाया जा सकेगा। टीकाकरण एक्सप्रेस प्रत्येक दिन सुबह 9 बजे से जिले अलग अलग वार्ड में जाकर 200 लोगो का टीकाकरण करेगी। वहीं जिन लोगो को वैक्सीन का पहला डोज मिल चुका है, वैसे व्यक्ति अपनी दूसरी डोज भी ले सकेंगे। मौके पर डीआईओ मनोज चौधरी समेत स्वास्थ विभाग के कई कर्मी मौजूद रहे।