मेयर ने किया बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण, पीड़ितों को हर संभव मदद का दिया भरोसा….

रिपोर्ट – सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी नाथनगर भागलपुर : गुरुवार को मेयर सीमा साह ने नाथनगर के वार्ड 3 ,वार्ड 4 बाबुटोला एवं मेदिनी नगर का निरीक्षण किया। मेयर जैसे ही बाढ़ पीड़ितों के पास पहुंची सभी ने उन्हें घेर लिया और मदद करने की बात कही साथ ही सभी बुनकरों ने नुकशान का मुआबजादिलाने की मांग की , लोगो ने कहा कि बाढ़ का पानी घरों में प्रवेश कर जाने से सभी का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

निरीक्षण के बाद मेयर ने सभी बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया और अपना पल्ला झड़ते हुए बाढ़ पीड़ितों की मदद नहीं करने पर सरकार पर निशाना साधा. मेयर ने कहा की सरकार को सूखे राशन का वितरण भी करना चाइये.

वही जब स्थानीय लोगो ने मेयर से शुद्ध पेय जल के लिए कहा तो मेयर ने तुरंत अधिकारीयों को पानी का टेंकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया । मौके पर वार्ड 4 के पार्षद प्रतिनिधि पप्पू यादव, जॉनी सहित काफी संख्या में बाढ़ पीड़ित और जनता मौजूद थे।