रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :देश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। इसी बीच कोरोना के नए डेल्टा वेरिएंट ने सरकार और लोगों की चिंता बढ़ा दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आगाह किया है कि डेल्टा ने करीब सौ देशों में अपना पैर पसार लिया है। साथ ही डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि आने वाले महीनों में डेल्टा वैरिएंट बेहद संक्रामक रूप ले सकता है, जबकि देश के एक दर्जन राज्यों में डेल्टा प्लस के अब तक 50 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दिए जाने का काम भी तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भागलपुर जिच्छो स्थित हमारा पंप परिसर में मेगा टिकाकरण शिविर का आयोजन हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से किया गया। वैक्सीनेशन शिविर का उदघाटन एचपीसीएल के सीनियर सेल्स ऑफिसर नीतिश कुमार, कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा, रोटरी विक्रमशिला की चंदना चौधरी, सचिव विजय आनंद और डॉ. सनातन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। वहीं टीकाकरण शिविर में लोगों के बीच काफी उत्साह देखा गया। कुल 310 व्यक्तियों ने कोरोना का टीका लगवाया। इस दौरान एचपीसीएल के नीतिश कुमार ने लोगों से अधिक संख्या में टीकाकरण कराने की अपील की। साथ ही डीलरों से सरकार के अभियान में सहयोग करने की बात कही। इधर मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ. सनातन कुमार ने कहा कि वैक्सीनेशन ही कोरोना के गंभीर संक्रमण और इसके कारण होने वाली मौत के खतरे से सुरक्षित रखने का प्रभावी तरीका है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगवाने के बाद कुछ लोगों को साइड-इफेक्ट्स के रूप में बुखार, हाथों में दर्द या थकान की समस्या हो सकती है, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है।