मुहर्रम और बिषहरी पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

रिपोर्ट – सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : नाथनगर थाना परिसर में गुरुवार को मुहर्रम और विषहरी पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता इंस्पेक्टर मो.सज्जाद हुसैन ने किया। इस दौरान मुहर्रम में डीजे एवं ताजिया जुलूस पर हथियारों के प्रदर्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध होने की बात कही गई। शांति समिति के सदस्यों की मौजूदगी में थानाध्यक्ष ने कहा कि त्यौहार के दौरान किसी को भी डीजे या हथियार प्रदर्शन करते देखे जाने पर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर सज्जाद हुसैन ने कहा कि सभी लोग त्यौहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाएं, जिससे विधि व्यवस्था से जुड़ी कोई समस्या उत्पन्न ना हो सके। साथ ही शांति समिति के सदस्यों को हमेशा नाथनगर एवं चंपानगर इलाके में सक्रिय रहने की बात कही गई। इसके अलावा मुहर्रम के दिन शराबियों की गिरफ़्तारी के लिए विशेष मुहीम चलाने की बात थानाध्यक्ष ने कही। वहीं नाथनगर बीडीओ ने कहा कि पर्व त्योहार में कोविड 19 गाइड लाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा और नियमों का उल्लंघन करने वाले पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। मौके पर नाथनगर सार्वजनिक पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू यादव, महामंत्री देवाशीष बनर्जी, जियाउर्रहमान, भवेश यादव समेत कई लोग मौजूद थे।