श्रीनगर में 5 अक्टूबर को हुए आतंकी हमले में भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत वादे सैदपुर गांव निवासी वीरेंद्र पासवान की हुई हत्या के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीरेंद्र पासवान के घरवालों से मिलने उनके गांव पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने घटना को दुखत बताया। जबकि 2 लाख रुपये का राहत कोष वीरेंद्र के परिवारवालों को देने की घोषणा की। साथ ही श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आदेश अधिकारियों को दिया।