मुख्यमंत्री के सामने इमेज मैनेजमेंट के लिए अधिकारी दे रहे हैं लोगों को ट्रेनिंग, सिखाया- कहिएगा सब ‘अच्छा’ है..

किचन में मिलने वाला खाना या किसी अन्य बात की शिकायत न हो इसके लिए अधिकारी खाना खाने वाले लोगों को समझाते दिखे की सीएम ‘साहब’ को क्या कहना है और कैसे कहना है| मुख्यमंत्री के सामने इमेज मैनेजमेंट की कवायद में जुटे अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के पहले खाना खा रहे लोगों को सिखाते दिखे कि मुख्यमंत्री जी पूछे कि व्यवस्था कैसी है, खाना कैसा है, तो कहिएगा की सब अच्छा है. बता दें कि हाजीपुर के जिस सामुदायिक किचन का नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वर्चुअल दौरा करने वाले थे, वहां सोमवार की सुबह से ही जबरदस्त इंतजाम दिखा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मध्यम से लॉकडाउन के दौरान गरीबों के लिए चलाए जा रहे कम्युनिटी किचन का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने कम्युनिटी किचन में मिलने वाले खाने की क्वालिटी कैसी ये खाना खाने वालों से बातचीत कर जानने की कोशिश की. हालांकि, मुख्यमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के पहले अधिकारियों को लोगों के ट्रेनिंग देने की जो वीडियो सामने आई है, वो चौंकाने वाली है. बैनर-पोस्टर, साफ-सफाई से लेकर हर इंतजाम चक चौबंद किया गया. पूरा प्रशासनिक अमला सुबह से ही किचन केंद्र पर जमा रहा. इधर, किचन में मिलने वाला खाना या किसी अन्य बात की शिकायत न हो इसके लिए अधिकारी खाना खाने वाले लोगों को समझाते दिखे की सीएम ‘साहब’ को क्या कहना है और कैसे कहना है. हालांकि, लोगों को ट्रेनिंग देते अधिकारी कैमरे में कैद हो गए. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वर्चुअल सर्वे के बाद डीएम उदिता सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कम्युनिटी किचन वर्चुअल टूर किया और लोगों से बात कर इंतजामों पर फीडबैक और जानकारी ली. सब कुछ संतोषजनक मिला. अब सवाल ये उठता है कि वाकई सब संतोषजनक है या अधिकारियों की ट्रेनिंग रंग लाई है.