रिपोर्ट – राकेश कुमार अकेला
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : जगदीशपुर प्रखंड के सभी मुखिया की बैठक जगदीशपुर पंचायत भवन में आयोजित हुई। जिसमें प्रखंड के मुखिया संघ अध्यक्ष का चयन किया गया। इस दौरान जगदीशपुर के 14 पंचायत में से 9 पंचायत के मुखिया ने खिरीबांध पंचायत के मुखिया अजय कुमार राय को अपना समर्थन दिया, जिसके आधार पर अजय राय को मुखिया संघ का अध्यक्ष चुना गया। समर्थन देने वाले मुखिया ने प्रस्ताव पढ़कर अवलोकन किया और अपनी सहमति जताई, जिसके बाद अजय राय के नाम की घोषणा की गई । इसके अलावा सभी मुखिया ने मुखिया संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय राय को बधाई दी, और प्रखंड के विकास के लिए एक साथ मिलकर काम करने का नारा भी लगाया।