मुखिया ने निजी कोष से कराया स्कूल में बोरिंग

रिपोर्ट – बालकृष्ण कुमार
सिल्क टीवी/कहलगांव : तैलोधा पंचायत के मुखिया शिव कुमार साह ने अपने निजी कोष से बुधवार को राष्ट्रीय उच्च विद्यालय सनोखर हाट परिसर में समरसेबल बोरिंग का शिलान्यास किया। इसको लेकर राष्ट्रीय उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद रियाज अहमद ने कहा कि विद्यालय में कुल 575 छात्र छात्राओं नामांकित हैं, और शिक्षकों के साथ बच्चों की सुविधा के लिए परिसर में लगाया गया दोनों चापाकल हमेशा खराब रहता है, जबकि चापाकल के ठीक होने पर भी गंदा पानी ही निकलता है। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि इस समस्या की जानकारी उन्होंने सनहौला प्रखंड विकास पदाधिकारी और पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह को देकर सात निश्चय योजना के तहत विधालय में बोरिंग का कनेक्शन करा देने की बात कही, लेकिन इसके बाद भी किसी ने कोई पहल नहीं की। साथ ही मो रियाज अहमद ने कहा कि जब इस बात की जानकारी तैलोधा पंचायत के मुखिया शिव कुमार साह को दी तो उन्होंने विधालय में बोरिंग कराने का निर्णय लिया। वहीं इसको लेकर मुखिया ने कहा कि उनका घर सनोखर पंचायत में पडता है, और उनकी दशवीं तक की शिक्षा इसी विद्यालय से पूरी हुई है। साथ ही कहा की जब छात्र छात्राओं को पानी पीने में परेशानी की शिकायत मिली तो अपने स्तर से उन्होंने बोरिंग कराने का फैसला किया। जिससे छात्र छात्राओं को पीने के लिए स्वच्छ और शुद्ध पानी मिल सकें।