मुंगेर डीएम ने गंगा कटाव कार्य का लिया जायजा, तटबंध निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया…

रिपोर्ट – सलमान अनवर
सिल्क टीवी, मुंगेर : मुंगेर जिलाधिकारी रचना पाटिल मंगलवार को धरहरा प्रखंड के शिवकुण्ड पंचायत में गंगा किनारे पहुंची। जहां डीएम ने गंगा किनारे हो रहे कटाव का जायजा लेते हुए जल संसाधन विभाग के जूनियर इंजीनियर प्रणव कुमार को गंगा से हो रहे कटाव से ग्रामीणों को बचाने के लिए अविलंब डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया। इस दौरान डीएम ने ग्रामीणों को गंगा के कटाव से हर हाल में बचाने की बात करते हुए तटबंध को और मजबूत करने के लिए जल्द शुरू करने की बात कही। इसके अलावा डीएम ने इटवा पंचायत में हो रहे वैक्सीनेशन कार्यो का निरीक्षण किया, और पंचायत में अधिक से अधिक लोगों को कोविड टीका लेने के लिए जागरूक करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को भी टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन को अनिवार्य बताते हुए डीएम रचना पाटिल ने कहा कि वैक्सीन को लेकर लोगों को हर तरह के अफवाहों से बचने की जरुरत है। साथ ही कहा कि मानव जीवन की सुरक्षा सरकार द्वारा पंचायत वार टीकाकरण किया जा रहा है। जिसमें आमजनों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की जरूरत है। मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी खगेशचंद्र झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन, अंचलाधिकारी पूजा कुमारी, हेमजापुर ओपी प्रभारी रिंकू रंजन समेत कई कर्मी मौजूद थे।