मिसाल : कुत्ते के जन्मदिन पर मालिक ने लगाया रक्तदान शिविर…

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :अब तक आपने किसी सेलिब्रिटी या परिवार के सदस्यों के जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम के आयोजन की खबर जरूर देखी होगी। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर दिखाने जा रहें हैं, जिसे देखते ही पशु प्रेम की भावना जाग उठेगी। खबर भागलपुर चंपानगर की है, जहां जागरूक युवा समिति के संयोजक मनोज कुमार उपाध्याय ने अपने पालतू कुत्ते टप्पी के प्रथम जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। पशु की वफादारी और मालिक की मोहब्बत की ऐसी मिसाल कभी कभी ही देखने को मिलती है। वहीं टप्पी के जन्म दिवस पर लगाए गए रक्तदान शिविर में कई लोगों ने उत्साह के साथ ब्लड डोनेट किया। मायागंज अस्पताल, बल्ड बैंक के काउंसलर सैयद नूर शम्स आरफीन ने बताया कि शिविर में कुल बीस यूनिट्स रक्त एकत्र किया गया। इधर मुख्य अतिथि डॉ. रेखा झा ने जागरूक युवा समिति के कार्यों की सराहना की, और सुरक्षित मातृत्व को लेकर भी कई टिप्स दिए। साथ ही उन्होंने सुरक्षित मातृत्व को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाने की बात कही। वहीं भागलपुर ऑब्स्टेट्रिक्स गायनकोलॉजी सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ रेखा झा ने रक्तदान करने के बाद गर्भावस्था में महिलाओं को खान पान की जानकारी दी। मौके पर डॉ. अनिता कुमारी, डॉ. दिव्या सिंह, डॉ. अंजना प्रकाश समेत कई लोग मौजूद रहे।