
बिहार स्वास्थ्य विभाग की मिशन 60 योजना के तहत राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के डिप्टी डायरेक्टर रंजन कुमार और डॉ. अबोली गोरे की दो सदस्यीय टीम बुधवार को भागलपुर जयप्रकाश नारायण सदर अस्पताल पहुंची। जहां राज्य स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों ने अस्पताल परिसर में मरीजों के इलाज की व्यवस्था समेत कई तरह की कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान स्टेट की टीम ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, गायनी विभाग और गॉर्डन के साथ नवनिर्मित भवन और पार्किंग स्थलों का जायजा लिया। वहीं टीम ने सीएस डॉ. उमेश शर्मा और डीपीएम मो. फैजान आलम अशरफी को व्यवस्था में सुधार से संबंधित कई सुझाव और दिशा निर्देश भी दिया। इधर पूरे अस्पताल की व्यवस्था और कार्यों का जायजा लेने के बाद टीम के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में अस्पताल परिसर में और भी कई सुधार देखने को मिलेगा, जिसके लिए विभाग अग्रसर है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा लोक कल्याण के लिए सभी अस्पताल को सुविधाओं से लैस करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे अस्पताल आने वाले मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो। निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक रूप नारायण शर्मा, डॉ. राजू कुमार, क्षेत्रीय लेखा प्रबंधक मो. आसिफ हुसैन, अस्पताल प्रबंधक मो. जावेद मंसूर समेत दर्जनों अस्पताल कर्मी मौजूद थे।