
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर रेकाबगंज स्थित मिल्लिया कान्वेंट इंगलिश स्कूल में शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं सचिव इंजीनियर राशिद इकबाल ने सर्वप्रथम देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि भारत गुरु-शिष्य परंपरा का देश है। इस दौरान शिक्षकों ने केक काट कर बच्चों को खिलाया। साथ ही उन्हें शिक्षक दिवस का महत्व भी बतलाया। राशिद इकबाल ने कहा कि भारत के सभी छात्रों के लिए शिक्षक दिवस उनके भविष्य को आकार देने वाले शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता को अर्पित करने का उत्सव और त्योहार है।