मारवाड़ी युवा मंच ने लगाया वैक्सीनेशन शिविर, चार सौ लोगों ने लगवाया मंगल टीका…

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर मारवाड़ी युवा मंच और उदय शाखा के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन मंदरोजा स्थित खाटू श्याम मंदिर में किया गया। शिविर का उद्घाटन अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र मिश्र, रवि सर्राफ, रचित बजाज, आयुष केजरीवाल और संयोजक अभिषेक जैन समेत संस्था से जुड़े लोगों ने किया। मनीष जैन ने बताया कि कैम्प में ज्यादातर 2nd डोज़ लेने वाले लोगों को वैक्सीन दिया गया और कुल चार सौ व्यक्तियों ने टीका लगवाया। वहीं अभिषेक जैन ने कहा कि वैक्सीन लेने से डरे नहीं बल्कि वैक्सीन आपको और आपके परिवार को सुरक्षित रखने में बहुत कारगर है। इस दौरान अध्यक्ष रवि सर्राफ और सचिव रचित बजाज ने लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। उदय शाखा के अध्यक्ष शैलेश मिश्रा ने कहा कि युवाओं का जोश वैक्सीनेशन के लिए देखकर मैं आश्चर्यचकित हूं। अर्पित जालान ने बताया कि शिविर में कोविडशेल्ड और कोवैक्सीन दोनों डोज उपल्ब्ध था। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से अनुप्रिया और अर्पणा कुमारी का सहयोग रहा ।