मारवाड़ी युवा मंच की उदय शाखा का हुआ गठन, युवाओं में छिपी प्रतिभा को उभारने के लिए नवनियुक्त सदस्यों ने ली शपथ…

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर की ओर से उदय शाखा का गठन भागलपुर गौशाला प्रांगण में किया गया। इस दौरान उदय शाखा के पदाधिकारियों और सदस्यों को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र मिश्र, बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त मंत्री निखिल चिरानिया, बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच खंड ख के उपाध्यक्ष अश्वनी खटोड़, रामगोपाल पोद्दार, रवि सर्राफ, रचित बजाज और आलोक बजाज ने शपथ दिलाई। वहीं मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लाखोटिया की पहल पर युवाओं में छिपी प्रतिभा को उभारने और उसका लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए देशभर में शुरू किये गए उदय शाखा का गठन किया गया है। इस शाखा में 18 से 28 वर्ष तक के युवाओं को जोड़ने एवं उनके व्यक्तित्व विकास हेतु कार्य किया जाएगा। जिससे समाज के हर वर्ग के लोगों को मुख्यधारा से जोड़कर देश एवं समाज में सेवा प्रदान की जा सके। विशेषकर युवाओं की शिक्षा और व्यवसाय के क्षेत्र में नेतृत्व क्षमता का विकास करना संगठन का लक्ष्य है। प्रांतीय संयुक्त मंत्री निखिल चिरानिया ने युवा मंच के मंडल ख से मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर उदय के नाम से शपथ दिलाकर शाखा का शुभारंभ किया। उदय शाखा के अध्यक्ष शैलेश चंद्र मिश्र, सचिव अर्पित जालान एवं कोषाध्यक्ष अतिशय जैन को बनाया गया जबकि इसके अलावा अन्य युवाओं ने शाखा के नवनियुक्त पदाधिकारी और सदस्य के रूप में शपथ ली। साथ ही सभी पदाधिकारियों ने पदभार संभालते ही अपने उर्जा से कार्य करने का संकल्प लिया। बता दें कि प्रथम चरण में भागलपुर शहर से करीब 25 नए युवाओं ने इसकी सदस्यता ग्रहण की। मौके पर युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए मारवाड़ी युवा मंच के अभिषेक जैन, पवन बजाज, विनय डोकानिया, अभिषेक सफर, राहुल अग्रवाल, अंकित चूड़ीवाला समेत कई लोग मौजूद रहे।