मायके वालों से परेशान होकर नवविवाहिता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार, पुलिस की पहल पर विवाद हुआ ख़त्म…

रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी, भागलपुर : भागलपुर के मुहजहिदपुर थाना छेत्र से इक अंतरजातीय विवाह का मामला सामने आया है, मामले को लेकर बताया जा रहा है की 15 जून को जरलाही निवासी रामचंद्र हरी की 21 वर्षीय पुत्री मीनू कुमारी ने अलीगंज के गगटी निवासी विनोद ठाकुर के 21 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार से गोनुधाम मंदिर में प्रेम विवाह रचाया है,और लागातार अपने मायके वालों से परेशान होकर मीनू अपने सुसराल वालो साथ शुक्रवार की सुबह एसएसपी कार्यालय जाकर पुलिस कफ्तान निताशा गुड़िया से न्याय की गुहार लगाई,वही मामले को लेकर पीड़िता रेनू ने खुद को बालिक करार देते हुए यह कहा है उसने अपनी स्वेक्षा अनुसार राकेश से प्रेम विवाह रचाया है,वावजूद इसके लागातार रेनू के मायके वालों की ओर से राकेश सहित उसके परिवार को मारने की धमकी दी जाती है,जिससे वह काफी सहमी हुई है इसी को लेकर एसएसपी ने त्वरित करवाई करते हुऐ मुहजहिदपुर पुलिस को मामले के सन्दर्ब में जांच करने का निर्देश दिया, जिसके बाद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने दोनो जोड़े को बालिग देखते हुए लड़के के माता पिता से लिखित बॉन्ड भराकर लड़की को वापिस उसके सुसराल भेज दिया, इधर लड़के के पिता विनोद ठाकुर का कहना है की उन्हे इस शादी से कोई आपत्ती नही है, जबकि लड़की वाले के उग्र रूप को देखते हुऐ परिवार के लोग काफी भय में है।