
रिपोर्ट – बालकृष्ण कुमार
सिल्क टीवी कहलगांव भागलपुर : सोमवार की शाम को छोटी मोटी विवाद में दबंगों ने बंदूक लहराया जिसके बाद विवाद होने पर गांव के लोगों ने हथियार छीन लिया । घटना का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल विडियो के बारे में जब सनोखर थाना प्रभारी मनीष कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं है। वहीं इस मामले को लेकर सनोखर थाना में हथियार लहराने बाले वासा टोला निवासी बिजय सिंह के खिलाफ आवेदन दिया तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई । सुबोध यादव ने कहा बांध को थोड़ा सा काटने पर वासा टोला निवासी बिजय सिंह घर से बंदूक लेकर अपने परिवार सदस्यों के साथ आया और गाली गलोज करने लगा और बंदूक तान दिया इसके बाद गांव के लोगों ने किसी तरह बंदूक को छीनकर रखा लिया । इसके बाद इसकी जानकारी लेकिन बिजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई।