रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) :मानवाधिकार सुरक्षा एवं सतर्कता परिषद की ओर से संस्था के हुसैनपुर स्थित प्रधान कार्यालय में पुलिस पब्लिक एवं मानवाधिकार विषय पर एक परिसंवाद का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सलीम सुगंध ने की।

परिसंवाद के दौरान पुलिस की कार्यशैली पर चिंता जताते हुए वक्ताओं ने कहा कि थाने में पीड़ितों के आवेदनों का रिसीविंग नहीं दिया जाता, जिससे एक ओर जहां पीड़ित पक्ष न्याय से वंचित होता है, वहीं इससे पुलिसिया भ्रष्टाचार को भी बल मिलता है। साथ ही कहा कि कमिश्नर, आईजी, डीएम, डीआईजी और एसपी कार्यालय में जब आवेदन की रिसीविंग दी जाती है, तो फिर थाने में थानेदार फरियादियों को रिसीविंग देने में क्यों आनाकानी करते हैं।

सलीम सुगंध ने कहा कि थाने में रिसीविंग देने एवं आम लोगों को ऑनलाइन प्राथमिक दर्ज कराने के लिए सतर्कता परिषद् जनजागरण अभियान चलाएगा, जिससे पीड़ितों को समुचित न्याय मिल सके और थाने में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा। मौके पर अनीता कुमारी, डॉ शमीम आलम, शाहिद अख्तर, सत्य प्रकाश झा समेत कई लोग मौजूद रहे।